PF account में लगेगा tax, इन लोगों पर पड़ेगा असर,1 अप्रैल से बदलेंगे नियम

Tax on PF account :प्राइवेट जॉब सरकारी विभागों में नौकरी करने वाले नौकरी पेशा लोगों का पीएफ अकाउंट जरूर होता है यह अकाउंट एम्पलाइज प्रोविडेंट…

काम की खबर:

Tax on PF account :प्राइवेट जॉब सरकारी विभागों में नौकरी करने वाले नौकरी पेशा लोगों का पीएफ अकाउंट जरूर होता है यह अकाउंट एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी कि ईपीएफओ मैं होता है अभी तक पीएफ अकाउंट में सरकार के द्वारा किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाता था लेकिन अब सरकार इस नियम को बदलने जा रही है तथा अब आपके पीएफ अकाउंट पर भी टैक्स लगाने का फैसला ले रही है।


मिल रही जानकारी के अनुसार अब 1 अप्रैल 2022 से अब PF Accounts को दो तरह से बांटा जाएगा। इसको लेकर सितंबर में केंद्र सरकार के द्वारा Income Tax नियमों को नोटिफाई किया गया था।

इसके तहत PF Accounts दो हिस्सों में बाटा जाएगा जिसमें ढाई लाख रुपए से ज्यादा सालाना एंपलॉयर कंट्रीब्यूशन होने पर इन पर income tax लगाया जाएगा, जबकि ढाई लाख से कम होने पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। सरकार के अनुसार इन नए नियमों को लाने का उद्देश्य उन लोगों को सरकारी स्कीम से दूर रखना है, जिनकी इनकम बहुत अधिक है।