ताड़ीखेत में पेयजल समस्या को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट

समस्या का समाधान ना होने पर ताड़ीखेत वासी करेंगे आंदोलन मंजीत भगत ताड़ीखेत। यहा आयोजित एक बैठक में ताड़ीखेत में पेयजल की किल्लत दूर ना…

tarikhet me payjal samsya ko lekar aandolan ki taiyari

समस्या का समाधान ना होने पर ताड़ीखेत वासी करेंगे आंदोलन

मंजीत भगत

ताड़ीखेत। यहा आयोजित एक बैठक में ताड़ीखेत में पेयजल की किल्लत दूर ना होने पर लोगों ने तल संस्थान व जल निगम की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया। विकास संघर्ष समिति ताड़ी खेत के बेनर तले जन मिलन केंद्र में आयोजित बैठक में लोगों ने कहा कि पूर्व में भी संघर्ष समिति पेयजल समस्या को लेकर आंदोलन कर चुकी है। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नही निकल सका है। लोगों ने इसके लिये विभागीय उदासीनता को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन की बात कही। बैठक में तय किया गया कि फिलहाल जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को इस सबंध में पत्र दिया जायेगा। और यदि फिर भी उनकी मांगों का समाधान नही किया गया तो उन्हे मजबूरन आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में गोपाल सिंह अधिकारी , रमेश चन्द्र जोशी , डूंगर सिंह रावत , देवेन्द्र कुमार , सी बी एस मेहरा , विजय भगत , वीरेंद्र नेगी , सोहन खत्री ,जगदीश बिष्ट ,विजय शंकर बिष्ट , अनूप गुसाईं सहित कई लोग मौजूद रहे।