फुटबॉल में टनकपुर का जलवा: चंपावत को हराकर अंतर-महाविद्यालय ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

पिथौरागढ़। एसएस जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय परिसर पिथौरागढ़ के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार…

Tanakpur shines in football: Defeated Champawat and captured the inter-college trophy

पिथौरागढ़। एसएस जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय परिसर पिथौरागढ़ के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल टनकपुर और चंपावत के बीच खेला गया, जिसमें टनकपुर ने चंपावत की टीम को 1-0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।


समापन समारोह के अवसर पर कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, एलएसएम परिसर के निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय, सोबन सिंह जीना विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, कलानुशासन डॉ कमलेश भाकुनी मौजूद रहे। इससे पहले परिसर निदेशक डॉ पांडेय ने कुलसचिव डॉ बिष्ट को परिसर के नवागन्तुक अतिथि प्राध्यापकों की ओर से मोमेंटो व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

कुलसचिव डॉ बिष्ट ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरित किये।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक है। परिसर निदेशक डॉ पांडेय ने प्रतियोगिता में आई सभी छह टीमों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और मैनेजर का आभार व्यक्त किया। अंत में विश्वविद्यालय के कीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने नॉर्थ जोन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर एलएसएम परिसर के क्रीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश सिंह बिष्ट, डॉ योगेश चंद जोशी, डॉ, दीपक प्रकाश, डॉ पुष्पा जोशी, डॉ खीमानंद बिनवाल, डॉ भावना पांडेय, डॉ दिनेश पंत,डॉ कौशल किशोर बिजल्वाण आदि मौजूद थे।