टनकपुर चम्पावत राष्टीय राजमार्ग बाधित,मार्ग में गिरा मलबा

टनकपुर सहयोगी| टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप के स्वाला के पास चट्टानें गिरने से सड़क बंद हो गई| डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने ऑल…

IMG 20190804 WA0190
IMG 20190804 WA0190


टनकपुर सहयोगी| टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप के स्वाला के पास चट्टानें गिरने से सड़क बंद हो गई| डीएम सुरेंद्र नारायण पांडे ने ऑल वेदर पर कार्यरत जेसीबी एवं पोकलेंड लगा कर जल्द मलबा हटाने को कहा है |
मलबा अधिक आने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों का फंसी हुई है वही टनकपुर में ककराली गेट से आवागमन बंद कर दिया गया है |वहीं चम्पावत सारी गाड़ियों पर भी रोक लगा दी गई है यातायात व्यवस्था सुचारू होने के बाद दोनों तरफ आवागमन सुचारू रूप से चलाया जाएगा|