10 किलो मीटर की दौड़ में 18 साल की कम उम्र में अरूण राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दितीय स्थान पर अमित सिंह और तीसरे स्थान पर मनोज सिंह महर अनुज वर्मा और शिवम् सिंह ने चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया।
पुरुष ओपन में धनी राम ने प्रथम, नरेंद्र सिंह बोहरा ने द्वितीय, मदन महर ने तृतीय,दीपक कुमार ने चतुर्थ व हरदीप ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
must read it