नगर पालिका टनकपुर के नये प्रभारी ईओ होंगे सीवीओ डा. शर्मा

नगर पालिका टनकपुर के नये प्रभारी ईओ होंगे सीवीओ डा. शर्मा

उत्तरा न्यूज टनकपुर सहयोगी :- नगर पालिका परिषद टनकपुर में प्रभारी ईओ के रूप में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. डीके शर्मा की तैनाती की गई है| पहले तहसीलदार खुशबू पांडे को ईओ का अतिक्त चार्ज था|


इसी वर्ष 17 मई 2019 को नगर पालिका में ईओ का रिक्त पदों होने के कारण तहसीलदार खुशबू पांडे को नगर पालिका टनकपुर में ईओ को अतिरिक्त पदभार सौंपा गया था | डीएम सुरेंद्र नारायण पाण्डेय द्वारा तहसीलदार पांडे को नगर पालिका टनकपुर के ईओ पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है जिसकी जगह टनकपुर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके शर्मा को टनकपुर नगर पालिका का ईओ का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है