बेरोजगार युवाओं के लिए 28 को टनकपुर में रोजगार मेला

ललित मोहन गहतोड़ी चम्पावत। चंपावत जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है 28 नवंबर को होने वाले इस मेले में सिडकुल पंतनगर एवं सितारगंज…

ललित मोहन गहतोड़ी

चम्पावत। चंपावत जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है 28 नवंबर को होने वाले इस मेले में सिडकुल पंतनगर एवं सितारगंज से विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा ।

प्रातः 10:00 बजे से टनकपुर के गांधी ग्राउंड में होने वाले रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है ।बताया गया है कि मेले में बेरोजगार युवाओं द्वारा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र फोटो बायोडाटा  आदि लाना अनिवार्य है।

इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना पंजीयन 26 नवम्बर तक किसी भी सेवायोजन कार्यालय तथा भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर करा सकते हैं।