अमित जोशी। टनकपुर शहर में पीलीभीत चुंगी के पास जमन सिंह महरा की दुकान ‘महरा एसोसिएट’ से दिनदहाड़े गल्ले से चोर ने करीब 36 हजार रूपये उड़ा लिए। घटना गत रविवार की शाम 6 बजे के आसपास की है। कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है। दुकान के समीप ही पुलिस के सीसी कैमरे लगे है, लेकिन यह दुकान कैमरे की नजर में नहीं आ पाई है।
टनकपुर में पीलीभीत चुंगी के पास दुकान पर हुई चोरी की वारदात
अमित जोशी। टनकपुर शहर में पीलीभीत चुंगी के पास जमन सिंह महरा की दुकान ‘महरा एसोसिएट’ से दिनदहाड़े गल्ले से चोर ने करीब 36 हजार…