टनकपुर के ककराली गेट में दो को चरस के साथ दबोचा

टनकपुर। पुलिस ने सोमवार को चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। ककराली गेट पर पुलिस महिला एसआई निशु गौतम द्वारा…

टनकपुर। पुलिस ने सोमवार को चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। ककराली गेट पर पुलिस महिला एसआई निशु गौतम द्वारा अपनी टीम के साथ एक अल्टो कार में मौजूद दो व्यक्तियों को चरस के साथ दबोचा। प्रभारी कोतवाल योगेश दत्त ने बताया कि ककराली इंचार्ज निशु गौतम ने दो व्यक्तियों को 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये गोपाल पुत्र शेर राम निवासी ग्राम छीनीगोठ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।