बिग ब्रेकिंग : टनकपुर के समीप अमरूबैड के जंगल में लगी आग

अमित जोशी टनकपुर। तीन दिन पूर्व से टनकपुर के समीप जंगलों में भीषण आग लगी है जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा कुछ हद तक काबू गया…

tanakpur ke amruband me lagi aag

अमित जोशी


टनकपुर। तीन दिन पूर्व से टनकपुर के समीप जंगलों में भीषण आग लगी है जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा कुछ हद तक काबू गया है लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां आग पर काबू कर पाना खासा मुश्किल है। हवाई सेवा के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं किया गया है और साथ ही साथ टनकपुर से सटे विदेशी देश नेपाल सीमा से लगे जंगलों में भी भीषण आग लगी हुई है। आग से टनकपुर की जनता बहुत अधिक परेशान हो गई है लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। सरकार और प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है अगर एक सप्ताह तक मोसम ऐसा ही रह गया तो जंगलो के बचे खुचे क्षेत्र भी आग की चपेट में आ सकते है।

amruband me lagi aag