टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ बाधित

यहां देखें वीडियो टनकपुर सहयोगी |टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित चल रहा है वहीं : टनकपुर चंपावत- राष्ट्रीय राजमार्ग NH9 धौन से स्वांला के…

यहां देखें वीडियो

Tanakpur me bhi apda ki ahat टनकपुर में आपदा की आहट


टनकपुर सहयोगी |टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित चल रहा है वहीं : टनकपुर चंपावत-
राष्ट्रीय राजमार्ग NH9 धौन से स्वांला के बीच जगह-जगह मलबे के कारण अवरुद्ध होने के कारण ककराली गेट, टनकपुर में सुबह 6 बजे से ही लोहाघाट-पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को रोका गया है, जिस कारण रोड में कई किमी तक वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। आल वैदर कर्मचारियों द्वारा लगातार जेसीबी के माध्यम से मलवा हटाने का कार्य जारी है वहीं अधिक वर्षा होने के कारण टनकपुर पुर्णागिरी राजमार्ग भी बाधित चल रहा है वहीं कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा ककराली गेट पर दोनों राजमार्ग पर आवागमन पर रोक लगा दी है |