Almora- Takula’s Hadauli’s Anoop became civil judge, honored by villagers on coming to village
अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2023- अनूप भाकुनी के उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) बनने के बाद प्रथम बार अपने गांव हड़ौली आगमन पर ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उन्हें साल ओड़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
अनूप भाकुनी मूल रूप से ताकुला विकासखण्ड के हड़ौली गांव के निवासी हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून में निवास करता है। उन्होंने उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यही नहीं दो माह पूर्व ही उनका चयन बिहार न्यायिक सेवा में भी हो चुका था। उनकी इस सफलता पर उनके गांव व क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इन दिनों वे अपने माता पिता के साथ अपने गांव हड़ौली आये हुए हैं।
उनके सम्मान में आयोजित समारोह में वक्ताओं द्वारा उनकी इस सफलता को क्षेत्र का गौरव बताते हुए शुभकामनाएं दी गयीं तथा उन्हें नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
इस अवसर पर अनूप भाकुनी ने पहाड़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की कमजोर स्थिति को दुःखद बताते हुए स्थानीय संसाधनों एवं अपनी क्षमताओं के आधार पर विकास के आयाम तलाशने की बात कही।
इस अवसर पर अनूप भाकुनी के पिता भीम सिंह, माता तारा देवी के आलावा हर सिंह भाकुनी, चन्दन सिंह, भूपाल रावत, ईश्वर जोशी, दीपनारायण, बालम सिंह, प्रभाकर भाकुनी, लक्ष्मण सिंह, सुनील बाराकोटी, हेमंत राम, भवानी देवी, सरस्वती देवी, जयपाल सिंह, राजेन्द्र, भूपेन्द्र सिंह, गंगा सिंह बनौला, किशन सिंह, शंकर सिंह, तारा दत्त डंगवाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीप नारायण भाकुनी तथा संचालन ईश्वर जोशी ने किया। अनूप की इस सफलता पर पूरे क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है।