ताकुला के इस बीडीसी सीट पर एक वोट से हुआ हार जीत का फैसला, अटक गई प्रत्याशियों की सांसे

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड के बूंगा बीडीसी सीट पर हार जीत का अंतर मात्र एक वोट का रहा। अंतिम क्षणों तक दोनों प्रत्याशियों की…

takula

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड के बूंगा बीडीसी सीट पर हार जीत का अंतर मात्र एक वोट का रहा। अंतिम क्षणों तक दोनों प्रत्याशियों की सांसे अटकी रहीं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर दीवान राम ने भीम राम को एक वोट से हराया। दीवान राम को 289 और भीम राम को 288 वोट मिले। जीत का ऐलान होने तक दोनो प्रत्याशी और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई रही।
यहां देखे विकासखंड की अब तक ​की स्थिति

takula