Free Rashan Scheme से ले रहे है राशन तो है बुरी खबर, इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने बनाया प्लान

Free Rashan Scheme का फायदा उठा रहे लोगों के लिए सरकार के द्वारा एक जरूरी अपडेट लाया जा रहा है। अगर सरकार यह बदलाव श्री…

news

Free Rashan Scheme का फायदा उठा रहे लोगों के लिए सरकार के द्वारा एक जरूरी अपडेट लाया जा रहा है। अगर सरकार यह बदलाव श्री राशन स्कीम में करती है, तो इसके बाद कई लोगों का फ्री राशन कट जाएगा और उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव के बाद भी इस फ्री राशन स्कीम को आगे बढ़ा दिया गया है।


आपको बता दें कि इस वक्त देश में करीब 15 करोड लोग free rashan scheme का फायदा उठा रहे हैं। लेकिन अब विभागीय जानकारी में सरकार को यह पता चला है कि कई लोग ऐसे हैं जो अपात्र होने के बावजूद भी इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं। सरकार ने ऐसे लोगों का डाटा इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया है और जल्द ही सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें राशन देना बंद कर देगी, इसके साथ ही उन पर कार्रवाई हुई कर सकती हैं।


आपको बता दें कि जब पूरा देश और दुनिया जब कोविड से जूझ रही थी और covid की पहली लहर का सामना कर रही थी, तथा भारत में lockdown लगाया गया था, तो उसी दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत हुई थी

इस योजना के तहत देश के सभी राशन कार्ड धारकों को free rashan मुहैया कराया गया था जिसके तहत हर व्यक्ति को 5 किलो अनाज हर महीने फ्री दिया जाता था। इसके साथ ही जो सस्ता अनाज मिलना है वह तो मिलता ही रहा ।लेकिन इसमें कई लोगों ने फायदा उठाया हो और फायदा गलत तरीके से उठाया जिस पर अब सरकार सख्त नजर आ रही है।