पनुवानौला- नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) में वाहन लगाने वालों की अब खैर नहीं

Action will be taken to install vehicles in no parking zone पनुवानौला सहयोगीपनुवानौला में यात्रियों व आम लोगों को आए दिन जाम (No Parking Zone)…

No Parking Zone

Action will be taken to install vehicles in no parking zone

पनुवानौला सहयोगी
पनुवानौला में यात्रियों व आम लोगों को आए दिन जाम (No Parking Zone)
की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। जिस कारण मरीज की जान को खतरा पैदा हो जाता है।

आज तहसीलदार भनोली कुलदीप पांडे ने पनुवानौला में टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, टैक्सी मालिकों व चालकों के साथ बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि खाली स्थान पर 2 वाहन अल्मोड़ा 2 वाहन दन्या की ओर लगेंगी। प्राइवेट वाहन भी बाजार में पार्क नहीं होंगे।

बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित

इसके अलावा भार वाहन बाजार में सुबह 8 बजे तक व शाम को 4 बजे बाद ही सामान उतार सकेंगे। नियमों का पालन नही करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

बता दे कि पूर्व में भी बाजार में 2 वाहन अल्मोड़ा व 2 वाहन दन्या की ओर खाली स्थान पर लगाने व बाकी वाहन वन विभाग गेट की तरफ पार्किंग (No Parking Zone) में लगाने का नियम बना था, लेकिन चालकों की मनमानी के चलते दिन भर वाहनों को बाजार में ही पार्क किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों व आम नागरिको को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मौके पर तहसीलदार भनोली कुलदीप पांडे, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, कानूनगो सुंदर गोस्वामी, राजस्व उपनिरीक्षक तनुज जोशी, जीवन पंत, ललित प्रसाद, गोपाल राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हेमन्त साह, टैक्सी चालक रंजीत राणा, बालम चम्याल, आनंद गैलाकोटी, केवल भट्ट, पप्पू कुमार, बसंत जोशी, गोविंद सिंह, महेश गैड़ा आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/