Tata Indica GLS BS : केवल 1रुपए में ले जाइए टाटा की यह गाड़ी अपने घर,इतना गजब है माइलेज और अच्छा है परफॉर्मेंस

Tata Indica GLS BS : अगर आपको भी 2024 में एक बढ़िया हैचबैक गाड़ी लेना है तो आप इस बार टाटा गाड़ी के Indica GLS…

Screenshot 20240316 191013 Chrome

Tata Indica GLS BS : अगर आपको भी 2024 में एक बढ़िया हैचबैक गाड़ी लेना है तो आप इस बार टाटा गाड़ी के Indica GLS BS वेरिएंट पर अवश्य नजर डालनी चाहिए क्योंकि यह गाड़ी अभी आपको मात्र 1 लाख रुपए के बजट में मिल रही है। इसी के साथ इस गाड़ी में आपको 15.3 Kmpl का शानदार माइलेज भी मिल जाता है। इसी के साथ इसमें आने वाला 1193 सीसी का इंजन भी है जो काफी तगड़ा परफॉर्मेंस देता है यह गाड़ी कम बजट में आने के बाद भी अपने फीचर्स के लिए बेहद मशहूर है।आईए जानते हैं इसके खास फीचर्स और इसकी कम कीमत के बारे में-

अगर हम Tata Indica गाड़ी के GLS BS वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 1193 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 102 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 65.3 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है।

यह एक फाइव सीटर हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं अगर बताया जाए तो इस गाड़ी से मिलने वाला माइलेज भी काफी अच्छा है इसमें 15.3 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज तथा 12.1 Kmpl का सिटी माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ इस गाड़ी में आप अधिकतम एक बार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक भरवा सकते हैं। इसकी कैपेसिटी इतना पेट्रोल भरवाने में सक्षम है। कार मेकर ने इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 MM दिया है जो एक हैचबैक गाड़ी के हिसाब से काफी ठीक है।

यह गाड़ी बेहद कंफर्टेबल और कन्वीनियंस भी है और इसमें कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, जैसे  पावर विंडो, एयर कंडीशनर, रिमोट ट्रंक ओपनर, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, ट्रंक लाइट, रियर सीट हेड्रेस्ट, कप फोल्डर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Tata Indica गाड़ी के GLS BS वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। लेकिन अगर हम इस गाड़ी की पहले की कीमत की बात करें तो यह 383000 की थी लेकिन यह गाड़ी अभी आपको कर देखो वेबसाइट पर मात्र ₹1 में मिल रही है। इतने कम दामों पर मिलने का इस गाड़ी का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको फर्स्ट ओनर ने बचने के लिए कार देखो वेबसाइट पर यूज्ड क्षेत्र की लिस्ट में शामिल किया है।

उन्होंने इस गाड़ी को अभी तक कुल 33,432 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस बात की पुष्टि कारदेखो की टीम ने भी कर ली है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करा कर इस गाड़ी को खरीद सकते हैं तथा गाड़ी की अत्यधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।