नोट कर लें ! आपको यहां पड़ती है पैन कार्ड की जरूरत वरना अटक जाएगा आपका ट्रांजेक्शन

वर्तमान समय में पैन कार्ड का विशेष महत्व होता है। यह एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज हैं। जिसकी आवश्यकता ट्रांजेक्शन…

n5928185901710832311692e8288fb01e99d28b3f6d277295cfbc2aca0af67e98f08ea2f5c29f3c2ad82bfa

वर्तमान समय में पैन कार्ड का विशेष महत्व होता है। यह एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज हैं। जिसकी आवश्यकता ट्रांजेक्शन से जुड़े कई कार्यों पर पड़ती है। तय लिमिट के बाद कई तरह के लेनदेन पर आपको अपने पैन कार्ड की कॉपी या डिटेल देनी होती है।

ऐसा ना करने पर इसकी संभावना है आपका ट्रांजेक्शन रुक जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पैन आईटी विभाग द्वारा प्रत्येक करदाता को अलोटेड 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक यूनिक कोड है। जब आप पैन के लिए अप्लाई करते है तो आपको आपकी विशिष्ट 10 अंकों का पहचान संख्या अंकित एक लिमिटेड प्लास्टिक कार्ड हासिल होता है। दो टैक्स पेयर्स का पैन कभी भी एक जैसा नहीं हो सकता।