गर्मियों में ऑयली स्किन का इस तरह रखें ध्यान, जानिए

इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही तेज धूप के चलते पसीना आने लगता…

इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही तेज धूप के चलते पसीना आने लगता है और चिपचिपाहट हो जाती है। वही जिन लोगों की ऑयली स्किन है, खासकर उन लोगों को गर्मियों के मौसम में अपने चेहरे का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

इस मौसम में स्किन केयर अवॉयड करने पर त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसे में ऑयली स्किन वाले अपना ध्यान जरूर रखें।गर्मियों में ज्यादा पसीना आने के चलते कुछ लोगों को बार-बार चेहरा धोने की आदत होती है। इससे स्किन पर ड्राईनेस बढ़ जाती है। इससे ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसलिए दिन में सिर्फ दो बार ही फेस क्लींजिंग करें।

जब आप बाहर जाएं तो चेहरा धोकर जाएं।जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है, उन्हें बार-बार मॉइस्चराइजर स्किप नहीं करना चाहिए। वही अगर आप ज्यादा हार्श स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन खराब हो सकती है। आपको स्किन इरिटेशन भी हो सकती है। बजाय इसके आप केमिकल एक्सफोलिएट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पोर्स खुल जाते हैं ।

इसलिए हफ्ते में दो बार से ज्यादा स्किन को स्क्रब न करें चिपचिपी त्वचा के डर से सनस्क्रीन लगाने से डरते हैं तो इससे भी स्किन को नुकसान हो सकता है। इससे आपकी स्किन एलर्जी या सनबर्न हो सकता है। ऐसे में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी है। आप लाइट याजेल बेस्ड सनस्क्रीन लगा सकते हैं।