Almora- ताइवान में एशिया यंग लीडर्स फाँर डेमोक्राँसी कार्यक्रम में भाग लेंगे अल्मोड़ा के जन्मेंजय

अल्मोड़ा- उत्तराखंड छात्र संगठन से जुड़े जन्मेजय तिवारी ताइवान फाउंडेशन फाँर डेमोक्रेसी के बुलावे पर अल्मोड़ा से ताइवान को रवाना हो गए हैं वह 14…

taiwan-aishiya-yang-leader-almora-ke-janmenjay

अल्मोड़ा- उत्तराखंड छात्र संगठन से जुड़े जन्मेजय तिवारी ताइवान फाउंडेशन फाँर डेमोक्रेसी के बुलावे पर अल्मोड़ा से ताइवान को रवाना हो गए हैं वह 14 से 22 अगस्त तक ताइवान की राजधानी ताइपे में आयोजित होने वाले पांचवे एशिया यंग लीडर्स फाँर डेमोक्रेसी कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले वह एकमात्र भारतीय युवा हैं

Pithoragarh- स्थापना दिवस पर कांग्रेस के योगदान और विकास पर चर्चा


21 वर्षीय जन्मेजय प्रमुख आंदोलनकारी व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पासी तिवारी के पुत्र हैं कुमाऊं विश्व विद्यालय से स्नातक करने के बाद वह वर्तमान में इग्नू से एमए कर रहे हैं नानीसार आंदोलन के दौरान तत्कालीन सरकार ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया था इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें 24 घंटे में पासपोर्ट दिया गया वह पिछले वर्ष लिवरपूल लंदन में पर्यावरणीय चिंताओं पर केन्द्रित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग ले चुके हैं ताइवान में प्रस्तावित कार्यक्रम भी लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण थीम पर रखा गया है