38वें नेशनल गेम्स के दौरान हल्द्वानी में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपने पुराने कोच को बहाल करने की मांग की। यह हंगामा तब हुआ जब ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन ने मैच फिक्सिंग की आशंका और मेडल के लिए पैसे निर्धारित करने के आरोपों के बाद पुराने डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) को बदलकर एस. दिनेश कुमार को नया डीओसी नियुक्त किया। इसके अलावा, कई कोच और टेक्निकल स्टाफ को भी बदला गया, जिससे खेल से जुड़े लोगों में असंतोष फैल गया।
खिलाड़ियों ने गुरुवार को ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ होने से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बिना कोच के ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन करना संभव नहीं है। उनके प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे खिलाड़ियों को शांत किया।
फेडरेशन और स्थानीय अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है, और ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन, एस. दिनेश कुमार ने कहा कि कोच और टेक्निकल स्टाफ को बदलने का निर्णय ताइक्वांडो फेडरेशन का है और यह उनका अधिकार है कि वे किसे हटाएं और किसे रखें।