ताड़ीखेत के इस गांव में दिख रहा है सावन में श्रद्धा का अनूठा संगम

ढढोली ग्राम में मची है बैसी की घूम, ग्रामीणों सहित प्रवासी भी जुटे पूजा पाठ में ऱानीखेत सहयोगी की रिपोर्ट  ऱानीखेत | ताड़ीखेत के ढढोली ग्राम…

IMG 20180803 WA0230
ढढोली ग्राम में मची है बैसी की घूम, ग्रामीणों सहित प्रवासी भी जुटे पूजा पाठ में

ऱानीखेत सहयोगी की रिपोर्ट 

ऱानीखेत | ताड़ीखेत के ढढोली ग्राम के बौम्बईया नाथ मंदिर की धूणी में बैसी की धूम मची हुई है। जिसमें ग्रामवासीयो के साथ ही प्रवासी भी पूजा पाठ में जमे हुएे हैं। कार्यक्रम के चलते कई भक्त भक्ति भवना में लीन हैं तथा समारोह में नित्य जागर का आयोजन हो रहा हैं। जिसमें लोगो द्वारा प्रतिभाग कर भक्तो के दर्शन कर आशिर्वाद लिया जा रहा हैं। कार्यक्रम का समापन छः अगस्त को पूजा पाठ व विशाल भण्डारे के साथ समपन्न होगा।
ताड़ीखेत के सोनी क्षेत्र के ढढोली ग्राम में पिछले 16 जुलाई से बौम्बईया नाथ मंदिर की धूणी में बैसी की घूम मची हुई है। जिसमें स्थानीय ग्रामवासियों व बाहर रहने वाले प्रवासियों के साथ ही आस पास क्षेत्र के लोग शिरकत कर पूजा अर्चना में जुटेे हैं। ग्रामवासी बिनोद तिवारी ने जानकारी देते बताया कि बैसी में सुरेश तिवारी, घनश्याम तिवारी, राजेंद्र तिवारी, निक्की व संतोष तिवारी सहित कई भक्त भक्ति भावना में लीन है तथा धूणी में नित्य जागर का आयोजन हो रहा हैं। जिसमें लोगो द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर देव डंगरियों से आशिर्वाद प्राप्त किया जा रहा है और कार्यक्रम के मध्य भजन किर्तनो से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ हैं। साथ ही उन्होने बताया कि कार्यक्रम का समापन 6 अगस्त को पूजा पाठ व विशाल भंडारे के साथ समपन्न होगा।