भतरोंजखान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर निकाली झांकी, जयकारों से कृष्णमय हुआ पूरा क्षेत्र

अल्मोड़ा। भतरौंजखान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नगर व इसके आस पास धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने सुबह से ही मंदिरों में पूजा—अर्चना की…

ministriyal association

अल्मोड़ा। भतरौंजखान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नगर व इसके आस पास धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने सुबह से ही मंदिरों में पूजा—अर्चना की और उपवास रखकर भजन—कीर्तन कार्यक्रम किये। चौनलिया में स्थानीय लोगों ने सिनौड़ा, हउली, टानी आदि क्षेत्रों में राधा—कृष्ण, सखियां, सरस्वती मां आकर्षक झांकियां​ निकाली। इस दौरान पूरा क्षेत्र कृष्णमय हो गया। इस अवसर पर जगदीश पांडे, हेमा पांडे, दर्शन असवाल, कुसुम असवाल, लक्ष्मी मनराल, सरिता मनराल, मीनाक्षी भट्ट, उमा बिष्ट, सौम्या, विमला चौधरी, मांशी, इंद्रजीत, नंदन चौधरी, बिशन चौधरी, खुशबू पांडे, निधि पांडे, मांशी कठायत, स्नेहा मनराल, नारायण राम, नेहा बिष्ट, यामिनी पांडे, आशु मनराल, कमला चौधरी, सरस्वती देवी, शिया डोरबी, रिया सहित कई लोग मौजूद थे

advt hayat singh jemwal