टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारत लौट चुकी है और 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो पीएम मोदी ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी और विराट कोहली के बीच हुई दिलचस्प बातचीत को भी कैप्चर किया गया है।
पीएम मोदी ने विराट कोहली से उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो कोहली ने बताया कि यह विश्व कप हमेशा उनके जेहन में रहेगा, खासकर 29 जून 2024 की तारीख।
उन्होंने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में वो टीम केलिए कुछ नहीं कर पा रहे थे जो वो करना चाहते थे। फाइनल से पहले भी वो काफी निराश थे। कोहली ने कहा कि उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से भी इस बारे में बात की, तो राहुल ने कहा कि “कोई बात नहीं, किसी दिन बल्ला चलेगा।”
फाइनल में बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले, कोहली ने खुद को एक चुनौती दी और फिर 3 चौके लगाकर कॉन्फिडेंस हासिल किया और एक शानदार पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
जब भारतीय टीम बैकफुट पर थी, तब कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा। टीम इंडिया 20 ओवर में 176 रन बनाकर जीत के लिए मजबूत स्थिति में पहुंची।