भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 17 सालों के बाद भारत ने यह खिताब जीता और 29 जून को विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को स्वदेश लौटी। दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया और इसके बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी के सामने एक दिलचस्प राज खोला।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आए थे और बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पीएम मोदी ने रोहित से सवाल किया कि उन्होंने बारबाडोस की मिट्टी को क्यों चखा?
इसपर रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को बताया कि जहां पर टीम इंडिया को वो जीत मिली, उसे वो पूरे जीवन याद रखना चाहते थे। टीम इंडिया कई बार फाइनल में पहुँची, लेकिन जीत नहीं पाई, इस बार उन्होंने जीत हासिल की, इसलिए उन्होंने उस पल को “चखा”।
पीएम मोदी ने रोहित की इस भावना की तारीफ करते हुए कहा कि मिट्टी कहीं की भी हो, लेकिन क्रिकेट की जिंदगी ही पिच पर होती है और रोहित ने क्रिकेट की जिंदगी को ही चूमा है।
रोहित शर्मा की यह भावना, इस पल की यादें संजोने की इच्छा और विश्व विजेता बनने का जश्न मनाने का तरीका वाकई दिल जीत लेने वाला है। रोहित की यह प्रतिक्रिया दिखाती है कि जीत के पल का आनंद लेने का उनका तरीका कितना खास और अनोखा है।