T20 world cup-देर रात होगा स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच मुकाबला, जानें केंसिंग्टन ओवल की पिच का मिज़ाज

टी 20 विश्व कप 2024 का 12वां मैच नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 12:30…

Match between Scotland and Namibia late night, know the condition of Kensington Oval pitch

टी 20 विश्व कप 2024 का 12वां मैच नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से शुरू होगा। नामीबिया इस मैच में पहले मैच में ओमान को सुपर ओवर में 11 रन से हराकर आ रहा है। जबकि स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ बारिश के कारण रद्द हो गया था।

कैसी रहेगी पिच

केंसिंग्टन ओवल की पिच अपनी स्पीड और सीम के लिए जानी जाती है। यहां पर स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है, जबकि बल्लेबाजों को लगातार संघर्ष करना पड़ता है। ये वेस्टइंडीज की सबसे तेज पिचों में से एक है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा होता है। इस मैदान पर टी20I में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रहा है।

इस पिच पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले नहीं देखने को मिलते हैं। केंसिंग्टन ओवल में अब तक कुल 45 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं।

हेड टू हेड

नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच अब तक 3 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन तीनों मैचों में नामीबिया की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। स्कॉटलैंड एक बार भी नामीबिया को नहीं हरा सका है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुलाकात 2021 वर्ल्ड कप में हुई थी जिसमें नामीबिया ने 4 विकेट से बाजी मारी थी।

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, जेपी कोट्ज, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिगनॉट।

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रैड व्हील।