आईपीएल से बिल्कुल बदला हुआ हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप, नहीं लगेंगे आईपीएल जैसे बड़े रन

आईपीएल 2024 जैसे हाई-स्कोरिंग रन T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि T20 वर्ल्ड-कप में इंपैक्ट प्लेयर का नियम नहीं…

IMG 20240528 WA0020

आईपीएल 2024 जैसे हाई-स्कोरिंग रन T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि T20 वर्ल्ड-कप में इंपैक्ट प्लेयर का नियम नहीं देखने को मिल सकता है। जैसा कि हमने देखा कि इस साल के आईपीएल में ढेरों कीर्तिमान स्थापित हुए जिसे गिनना भी मुश्किल हो गया। जिसका सबसे बड़ा कारण, पिछले साल स्थापित हुए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नियम रहा।

41 बार पार हुआ 200+ का आंकड़ा

आईपीएल में गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में रन ठोके। आईपीएल 2024 में कुल  41 बार  200 से ज्यादा का स्कोर बना, जिसमें 8 बार तो 250 से ज्यादा स्कोर पार हो गया। इस सीजन में इससे पहले आईपीएल में सिर्फ एक बार 250+ स्कोर बना था। सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन का स्कोर बनाकर इतिहास रचा, तो पंजाब किंग्स ने 263 रन चेज कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया। जिसका सबसे बड़ा योगदान ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नियम रहा।लेकिन T20 वर्ल्ड कप में यह नियम नहीं होगा।

स्टार्क ने दी अपनी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि T20 विश्व कप में इस तरह के बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे, क्योंकि वहां एक बल्लेबाज कम होगा।