टी20 विश्व कप 2026: 12 टीमें हुई क्वालीफाई, भारत भी कर चुका है प्रवेश

भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 केलिए अब तक 12 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं,जबकि लेकिन 8 टीमों का स्थान अभी…

T20 World Cup 2026: 12 teams qualified, India has also entered

भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 केलिए अब तक 12 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं,जबकि लेकिन 8 टीमों का स्थान अभी भी खाली हैं। बता दें, मेजबान देश भारत और श्रीलंका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ-साथ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली आठों टीमें भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।

इस बीच, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिससे इन तीनों टीमों की लॉटरी लग गई है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की आईसीसी टी20 रैंकिंग क्रमशः 6, 7 और 11 है। हालांकि, इन तीनों ने 2024 विश्व कप में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और सुपर-8 की दौर से बाहर हो गए हैं।

वहीं, इस क्वालीफिकेशन में एक बड़ा झटका स्कॉटलैंड को लगा है। अमेरिका के सुपर-8 में पहुँचने की वजह से, स्कॉटलैंड आईसीसी रैंकिंग के आधार पर फ़िलहाल क्वालीफाई नहीं कर पायी है और अमेरिका ने 17वें नंबर की टीम के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।

अब, बाकी 8 स्थानों का फैसला आईसीसी के रिजनल क्वालीफायर के माध्यम से होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले टी20 विश्व कप में कौन सी टीमें अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी जगह बना पाएंगी।