T20 विश्व कप 2024 : अफगानिस्तान से हारकर न्यूजीलैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 75 पर टीम हुई ऑलआउट

T20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के हाथों 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, जो कीवी टीम के लिए एक…

T20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के हाथों 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, जो कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। इस हार से न्यूजीलैंड ने T20 विश्व कप इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है।


अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के लिए आसान लक्ष्य लग रहा था। लेकिन कीवी बल्लेबाज 160 रन का लक्ष्य का पूरा करने में पूरी तरह से असफल रहे और सिर्फ 75 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। यह T20 विश्व कप में फुल मैंबर देशों के लिए पांचवां सबसे कम स्कोर है।


टी20 विश्व कप में सबसे कम स्कोर:

  • 55 रन: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, 2021
  • 60 रन: न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, 2014
  • 70 रन: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, 2016
  • 72 रन: बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया, 2021
  • 75 रन: न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, 2024

  • मैच के बाद केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि टीम को अफगानिस्तान ने खेल के हर विभाग में मात दी है। उन्होंने कहा कि “मैं अफगान टीम को बधाई देना चाहता हूँ। उनकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी और उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग से भी हमें दबाव में रखा।”
    यह हार न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह टीम अब टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे में है। ऐसे में उन्हें अपना अगला मैच जीतना जरूरी है।

  • अफगानिस्तान की जीत से उनकी टीम का मोराल बढ़ा है और वह अब टूर्नामेंट में दावेदार के रूप में नजर आ रहे हैं। राशिद खान की शानदार गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलवाई और उनकी सफलता से अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस बेहद खुश हैं।