स्विट्जरलैंड ने तैयार किया सुसाइड पॉड, बस बटन दबाते ही थम जाएंगी सांसे, मिल जाएगी इच्छा मृत्यु

Switzerland Suicide Pod: सुसाइड करने के रास्ते बहुत अलग-अलग होते हैं। लोग मरने के लिए पुल, इमारत, पहाड़, जहर और न जाने कौन-कौन से तरीके…

Switzerland has prepared a suicide pod, just by pressing the button your breathing will stop and you will get the desired death

Switzerland Suicide Pod: सुसाइड करने के रास्ते बहुत अलग-अलग होते हैं। लोग मरने के लिए पुल, इमारत, पहाड़, जहर और न जाने कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं। ऐसी स्थिति में इंसानों को बहुत तकलीफों का भी सामना करना पड़ता है लेकिन अब एक ऐसी चीज आ रही है जिस इंसान को जिंदगी खत्म करने और मौत को गले लगाने में तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा सिर्फ एक बटन दबाते ही सांसे थम जायेगी।

स्विट्जरलैंड ने एक ऐसी इनोवेशन की है जिसके बारे में हर कोई सुनकर हैरान हो रहा है। इस अनोखे इनोवेशन के तहत लोग बटन दबाने भर से आराम से मर सकता है। इस मशीन का नाम सुसाइड पॉड है जिससे बनाने वाले ग्रुप का कहना है कि स्विट्जरलैंड में पहली बार कुछ ही महीना में एक सुसाइडल पॉड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए बिना किसी मेडिकल फैसिलिटी के इंसान मर सकता है।

इस मशीन से कैसे होती है मौत?

सबसे पहले जो भी इंसान इस सुसाइड पॉड के अंदर जाएगा उससे पूछा जाता है कि आपका नाम क्या है? आप कहां रहते हैं? और फिर पूछा जाता है कि आप यह कदम क्यों उठा रहे हैं?यही वह समय होता है जब इंसान को दोबारा अपने बारे में सोचने का मौका मिलता है।

इसके बाद जब इंसान बटन दबाता है तो हवा में मौजूद ऑक्सीजन अगले 30 सेकंड में ही 21% से घटकर .05% हो जाती है और अगले तीन-चार मिनट में व्यक्ति हमेशा के लिए सो जाता है। यह भी बताया जा रहा है कि व्यक्ति द्वारा बटन दबाने के बाद कोई आसपास और ऑप्शन नहीं रहता है।

बता दें कि स्विट्जरलैंड में सुसाइड पॉड के इस्तेमाल के लिए कोई कानूनी रोक नहीं है। स्विट्जरलैंड के एक संगठन द लास्ट रिज़ॉर्ट के मुताबिक, यहां का कानून लोगों को इस तरह की मौत की इजाजत देता है।

कितनी होती है कीमत

आपको बता दे कि यह सुसाइड पॉड फ्री नहीं है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे भी देने होंगे। इसके लिए आपको 1 लाख 67 हजार रुपये चुकाने होंगे, जिसके बाद आप इस पॉड काइस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या हैं शर्तें

इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी जाती है। जैसे कि इस मशीन को जो व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है, वो दिमागी रूप से स्वस्थ हो। मशीन का इस्तेमाल करने से पहले उस व्यक्ति का मानसिक चेकअप भी किया जाता है।