केदारनाथ पहुंची स्वेता सिंह , भाई सुशांत राजपूत को याद कर रो पड़ी, सोशल मीडिया पर भावुक होकर लिखी यह बातें

स्वेता सिंह कीर्ति केदारनाथ पहुंची यहां पहुंचकर वह भावुक हो गई। उन्होंने अपने भाई फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा कि वह…

n614078804171739586743297774c2b5680f6370d136373e4dfb336c084a09f2677181b33acb02070ebd7c1

स्वेता सिंह कीर्ति केदारनाथ पहुंची यहां पहुंचकर वह भावुक हो गई। उन्होंने अपने भाई फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कहा कि वह मेरे साथ में हैं, मैं अपने मन से महसूस कर रही हूं कि वह मेरे भीतर मौजूद है, जैसे उसने कभी छोड़ा ही नहीं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उन्होंने अपने केदारनाथ के अनुभव को साझा किया है।बीते शनिवार को धाम पहुंची फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत की बहिन स्वेता सिंह कीर्ति धाम में रो पड़ी। यहां उन्होंने मंदिर परिसर के पीछे दिव्य शिला के नीचे ध्यान भी लगाया। साथ ही उन्होंने धाम में उस साधु के साथ भी फोटो खींची, जिसके साथ केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान वर्ष 2016 में सुशांत राजपूत ने धाम में फोटो खींची थी।

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि चार साल पहले 14 जून 2020 को मैने अपने भाई सुशांत को खो दिया था। आज, जब केदारनाथ पहुंची तो उसे, यहां हर जगह महसूस कर रही हूं।उन्होंने कहा कि मुझे महसूस हो रहा है कि वह मुझे गले लगाने के लिए कहा रहा है। मैं, उसी जगह पर ध्यान लगाने बैठी, जहां पर वह बैठा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भाई सुशांत राजपूत को लेकर बहुत ही भावुक होकर कई बातें लिखी हैं।