Almora:: सैमधार मे बच्चों को वितरित किये स्वेटर

अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2021- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैमधार ज्योली मे गौ सेवा ट्रष्ट्र द्वारा स्वैटर वितरित किए गए। Nainital में snowfall का मजा लेने के…

Sweaters distributed to children in Samdhar

अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2021- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैमधार ज्योली मे गौ सेवा ट्रष्ट्र द्वारा स्वैटर वितरित किए गए।

Nainital में snowfall का मजा लेने के लिए हो जाओ तैयार, इतनी तारीख को होगी बर्फबारी

यह कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान के मनोज सनवाल के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुवे पूर्व प्रधानाचार्य ज्योली हेम चन्द्र जोशी ने सैमधार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापिकाओ द्वारा विद्यालय में की गई सजावट अध्ययन , अध्यापन के स्तर को सुधारने के लिये प्रसंसा की।

हल्द्वानी : मां का रिश्ता शर्मसार, ठंड में बच्चे को फेंक गयी मां, कुत्तों ने किया ऐसा हाल


सभा को ज्योली इण्टर कालेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य गणेश रावत , सैमधार प्रा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता पाण्डे ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल तथा संरक्षक चन्द्रमणि ने विद्यालय मे एक नेत्रहीन दिव्यांग बच्चे के माता पिता से आग्रह किया गया कि वे करण तिवारी नामक इस बच्चें दृष्ठिबाधित स्कूल में पढ़ाये।

यदि वह चाहे तो पढाई हेतु इस बच्चे को नेत्र बाधित स्कूल गौलापार हल्द्वानी भेजने पर ट्रष्ट के सहयोगी विचार कर सकते है।

Google में गलती से भी ना सर्च करें ये चीजें, जाना पड़ सकता है jail


विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता पाण्डे ने गौ सेवा ट्रष्ट्र जन शिक्षण संस्थान व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।