स्वास्थ्य शिविर की तैयारिया पूरी

अल्मोड़ा। बुधवार 26 सितम्बर को उत्तरायण फेथ फाउंडेशन द्वारा ह्दय रोगियों के लिये आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारिया पूरी हो गयी है।…

अल्मोड़ा। बुधवार 26 सितम्बर को उत्तरायण फेथ फाउंडेशन द्वारा ह्दय रोगियों के लिये आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारिया पूरी हो गयी है। फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि जिला अस्पताल में यह शिविर प्रातः 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में देश के जाने-माने ह््रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ओ पी यादव ह््रदय रोगियों की जांच करेंगे एवं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी देखेंगे.। शिविर में केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनीता साह भी मौजूद रहेगी।