स्वामी सानंद की मौत के लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार: इंदिरा

हरिद्वार के मातृ सदन में 112 दिन से अनशन कऱ रहे स्वामी सानंद की मौत पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार और प्रशासन को…

हरिद्वार के मातृ सदन में 112 दिन से अनशन कऱ रहे स्वामी सानंद की मौत पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार और प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है| इंदिरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि
अगर सरकार ने समय रहते उन्हे अनशन से उठा कर इलाज कराया होता तो शायद वो आज इस दुनिया को छोड़ कर नही जाते। कांग्रेस सरकार के समय भी स्वामी सानंद ने अनशन किया था, लेकिन उस समय सरकार ने उनके अनशन को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांगे मानकर उनका अनशन खत्म करवाया था। यही नहीं इन्दिरा ने कहा कि लापरवाही की वजह से ही स्वामी सानंद की मौत हुई है। उन्होंने स्वामी सानंद की मौत पर पर गहरा दुख जताया है और कहा कि इस तरह से हुई स्वामी की मौत से पूरे देश प्रदेश के साथ ही संत समाज में गलत संदेश गया है क्योंकि भाजपा केवल साधु संतों को वोटों के लिए इस्तेमाल करती है।