Swagat restaurant open in Almora, Indian as well as Chinese food will be available
नगर के भैरव मंदिर के समीप एलआरसाह रोड में स्वागत रेस्त्रां खुल गया है।
अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2022- नगर के भैरव मंदिर के समीप एलआरसाह रोड में स्वागत रेस्त्रां खुल गया है।
स्वागत रेस्टोरेंट एंड कैफे का उद्घाटन लक्ष्मण गिरी महाराज, डॉ. गोपाल दत्त सती, शिवराज बनौला, एनएस बिष्ट, हरीश बिष्ट व संचालक पूरन जोशी ने किया।
रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार स्वागत रेस्टोरेंट में इंडियन के साथ ही चाइनीज भोजन भी उपलब्ध रहेगा, इसमें शुद्धता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।