अल्मोड़ा :- मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा राजकीय इंटर कालेज सलोंज ताकुला विकास खंड में स्वच्छता एवं पर्यावरण का महत्व विषय पर भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमें ताकुला बिकास खंड के 12 राजकीय इंटर कालेज के विध्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया | और जिसमें विध्यार्थियों ने स्वच्छता एवं पर्यावरण परिवर्तन जैसे मुद्दों पर आगे भविष्य में होने वाले दुसपरिणाम को बखूबी समझाया . इस मोके पर लगभग 600 -800 विद्यार्थी उपस्थित थे और जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सालोज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी जिन्होंने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाकर सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी एल टम्टा (खंड शिक्षा अधिकारी) एवं के तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज सलोंज रहे | जिसमें समिति के मुख्य संयोजक हिमांशु कांडपाल महिला सयोंजिका भावना तिवारी जिला सयोंजक आनंद सिंह बिष्ट एवं मौजूद रहे |
प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राएं :- भाषण प्रतियोगिता :- प्रथम स्थान – कुमारी प्रिया भट्ट (राजकीय इंटर कालेज सलोंज ) द्वितीय स्थान – प्रेणा वर्मा (आनंद वैली इंटर कॉलेज सोमेश्वर ) तृतीय स्थान – निकिता नयाल (राजकीय इंटर बालिका कॉलेज सोमेश्वर )
चित्रकला प्रतियोगिता :- प्रथम स्थान – हेमराज (राजकीय इंटर कालेज भूल खर्कवाल गावं ) द्वितीय स्थान – पंकज लोहानी ((राजकीय इंटर कालेज भूल खर्कवाल गावं ) तृतीय स्थान – हर्षित बोरा (राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर ) सभी विजेताओं को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया गया |