दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अब तक पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले कोचिंग सेंटर के मालिक कोऑर्डिनेटर को भी पकड़ा था। पुलिस ने इस दौरान उस SUV के ड्राइवर को भी पकड़ा है जो मुख्य सड़क से वाहन को लेकर गुजर रहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि कार के निकलने से पानी का प्रेशर काफी बढ़ा पानी बिल्डिंग के अंदर तेजी से एंटर कर गया। कोचिंग सेंटर के गेट को टक्कर मारने वाली SUV को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की संख्या सात हो गई है। जिन पांच लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनमें बिल्डिंग के मालिक के बेटे सहित चार रिश्तेदार हैं। जिसमें से एक उस कार का मालिक है।जिसकी कार के प्रेशर के बाद से पानी बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कर गया। पुलिस के अनुसार, मामले में संलिप्त अन्य सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग सेंटर के करीब अवैध कब्जा हटाने की तैयारी जारी है।