सूरजपाल के भक्त ने किया यह बड़ा दावा कि बाबा का जल मुंह में डालते ही उसकी पत्नी पर हुआ यह असर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद सुर्खियों में आए भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ साकार हरि को लेकर…

Surajpal's devotee made this big claim that as soon as he put Baba's water in his mouth, this effect happened on his wife

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद सुर्खियों में आए भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ साकार हरि को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस सूरजपाल को पकड़ने के लिए लगातार दबाव बना रही है। उनके सभी आश्रमों पर छापेमारी की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

इस बीच बाबा सूरजपाल के एक भक्त ने बड़ा दावा किया है कि उसकी पत्नी के मौत के बाद बाबा ने उसे फिर से जिंदा कर दिया। वहीं महिला ने भी अपने पति का समर्थन किया

संभल जिले के जुनावई थाना के गांव काशीपुर के दीपक उर्फ देवेंद्र ने दावा करते हुए कहा, ‘2020 में वह बाबा भोले उर्फ सूरजपाल के सत्संग में दौसा राजस्थान गया था। पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। सत्संग में उसकी पत्नी की मौत हो गई। लोगों ने शव को अलग रख दिया फिर वह अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद उन्होंने साकार विश्व हरि का मंत्र पढ़ा और फिर बाबा का जल पत्नी के मुंह में डाला तो वह पुनः जीवित हो गई। दीपक का पूरा परिवार साकार विश्व हरि की अपने घर में पूजा करता है। आरती करता है। पूरा परिवार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ साकार हरि को परमात्मा मानता है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को शनिवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए एक अन्य संदिग्ध संजू यादव को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इससे पहले, हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस मधुकर और अन्य संदिग्धों की रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में आवेदन करेगी।