हाथरस में हुए हादसे के बाद पहली बार सत्संग करने वाले सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ की टिप्पणी सामने आई है। सूरजपाल ने मीडिया के सामने आकर बयान जारी किया है।
सूरजपाल ने कहा कि वह बहुद दुखी है। इस वीडियो में कुछ देर बाबा मौन रहता है। इसके बाद वह कहता है कि भगवान ने हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे। उसने कहा कि कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। उसे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बाबा का वीडियो जारी किया है।