अल्मोड़ा:- गोलनाकरड़िया जिलापंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सूरज सिराड़ी का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। कलम दवात चुनाव चिह्न के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माल, सरसों,फलसीमा, टाटिक सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया उनके साथ सहकारिता प्रबंधक ललित लटवाल, निवर्तमान बीडीसी सदस्य गणेश बिष्ट, भाष्कर बिष्ट, ललित मेहता, दीपक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे, सांसद अजट टम्टा भी उनके लिए कई स्थानों पर प्रचार कर चुके हैं|
सूरज के प्रचार ने भी पकड़ा जोर, क्षेत्र में घूम रही हैं समर्थकों की टोलियां
सूरज के प्रचार ने भी पकड़ा जोर, क्षेत्र में घूम रही हैं समर्थकों की टोलियां