दिल्ली और एनसीआर सहित इससे लगे इलाकों में दमघोंटू हवा से पैदा हुए हालात पर सुनवाई के दौरान पांच राज्यों की सरकारों को फटकार लगाते हुए किसानों को पराली जलाने से रोकने के निर्देश दिए है।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश,हरियाणा,पंजाब और राजस्थान की सरकार को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही सरकारों से अपने अपने राज्यों में किसानों को पराली जलाने से रोकने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारे तुरंत पराली जलाने रोके, अगर हमने बुलडोजर चलाना शुरू किया तो रूकेंगे नही।
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि इसके कारण दिल्लीवासी स्वास्थ्य समस्याओं को इसलिए झेल रहे है क्योंकि हम इसका समाधान नहीं खोज पा रहे है। पीठ ने कहा कि इस मसले पर अदालती निगरानी और ध्यान देने की जरूरत है,चाहे स्थिति में सुधार हो या नही। इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।