सुपर स्टार मोहनलाल ने कोच्चि में एक अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने जिंदा बंदा पर डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। उनका शाहरुख और रजनीकांत के गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने मंच पर अपनी एनर्जेटिक वॉक भी दिखाया।
— FK (@UrstrulyFK) April 22, 2024
उन्होंने जेलर से रजनीकांत का गाना हुकुम भी परफॉर्म किया। जिंदा बंदा शाहरुख खान और एटली के जवान के चार्टबस्टर्स में से एक था। इरशाद कामिल के लिखे इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक से सजाया। रजनीकांत की जेलर में मोहनलाल ने कैमियो किया था।