सुनिता विलियम्स फरवरी में लौटेंगी जमीन पर, वापसी के लिए सफलतापूर्वक लॉन्च किया मिशन

सुनिता विलियम्‍स सहित दो अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी के लिए नासा स्‍पेसएक्‍स क्रू-9 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर दिया गया है। नेशनल एयरोनॉटिक्स…

Sunita Williams will return to the ground in February, mission successfully launched for return

सुनिता विलियम्‍स सहित दो अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी के लिए नासा स्‍पेसएक्‍स क्रू-9 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर दिया गया है।


नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी (NASA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अरबपति एलन मस्‍क द्वारा स्‍थापित निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्‍पेसएक्‍स ने दो यात्रियों के साथ एक बचाव अभियान शुरू किया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर महीनों से फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए दो सीटें खाली छोड़ी गई हैं। गौरतलब है कि बीते लंबे समय से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आईएसएस पर फंसे हुए है।

फाल्कन 9 रॉकेट ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से उड़ान भरी। इसने एक नए लॉन्च पैड का उपयोग किया। इसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी सवार हैं।

नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सफल लॉन्च पर नासा और स्‍पेसएक्‍स को बधाई।” साथ ही उन्‍होंने कहा, “हम सितारों के अन्वेषण और नवाचार के एक रोमांचक दौर में हैं।”

उम्‍मीद की जा रही है कि फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष स्टेशन से वापस धरती पर लौट आएंगे, जिन्‍हें बोइंग द्वारा डिजाइन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की समस्याओं के कारण महीनों से आईएसएस पर रुकना पड़ा है।

आम तौर पर स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस तक ले जाते हैं। हालांकि इस बार बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स को वापस लाना है, इसके लिए दो सीटों को खाली रखा गया है।