अंतरिक्ष में फंस गई सुनीता विलियम्स! इस वजह से नहीं हो रही वापसी

बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्षयात्रियों ने इस बार जबसे यात्रा का प्लान बनाया है, तब से लेकर अब तक कुछ ना कुछ समस्याएं आते रह रही…

n6190183231719138230090a758a09e92d5d586bd4411d50be998e97e6ad476f87ac49ff9f28183acb1ed34

बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्षयात्रियों ने इस बार जबसे यात्रा का प्लान बनाया है, तब से लेकर अब तक कुछ ना कुछ समस्याएं आते रह रही है। दो बार तकनीकी खराबी आने के बाद तीसरी बार में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के लिए रवाना किया गया था।अब आईएसएस से वापस आने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत की वजह से उन्हें धरती पर वापस लौटने में देरी हो रही है। इंजीनियरों ने कहा कि स्पेसक्राफ्ट की कमी को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। जिसके बाद उन्हें धरती पर वापस लाया जाएगा। बता दें कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से इस बार बुच विलमोर और भारतीय मूल की सुनिता विलियम्स आईएसएस पहुंची थीं। स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट का रिटर्न मॉड्यूल आईएसएस के हार्मोनी मॉड्यूल पर रुका है।

हालांकि हार्मोनी मॉड्यूल में सीमित ईंधन ही बचा है। वहीं स्टारलाइन में पांच जगहों से हीलियम के रिसाव की वजह से वापसी की यात्रा नहीं शुरू हो पा रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलाइनर में पांच थ्रस्टर हैं जिन्होंने काम करना बंद कर दिया था।