अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनीता बोली हनुमान जी की जय, देखिए ट्वीट कर क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इस बीच केजरीवाल की जमानत पर…

n6075088321715348127461e558312eea0949deacb9db2134aece120749181d52fe0c75905d3eea1b9da870

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इस बीच केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही अपने आराध्य भगवान हनुमान का जयकारा भी लगाया है। बताया जा रहा है कि सुनीता पति को लेने भी तिहाड़ जेल पहुंच चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के वकील रिलीज ऑर्डर लेकर तिहाड़ जेल पहुंचे चुके हैं, थोड़ी देर में AAP सुप्रीमो की रिहाई होगी।