अल्मोड़ा:: चितई गोलू मंदिर(Chitai Golu Temple) में कल होगा सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन

Almora: Sunderkand and Bhandara will be organized in Chitai Golu Temple tomorrow अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर- शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में चितई स्थित गोलू मंदिर (Chitai…

Screenshot 2023 1021 210004

Almora: Sunderkand and Bhandara will be organized in Chitai Golu Temple tomorrow

अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर- शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में चितई स्थित गोलू मंदिर (Chitai Golu Temple)में रविवार यानि 22 अक्टूबर को सुंदर कांड और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Chitai Golu Temple
अल्मोड़ा:: चितई गोलू मंदिर(Chitai Golu Temple) में कल होगा सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन

आयोजक दर्शन रावत ने बताया कि सुंदर कांड का आयोजन रविवार की सुबह 9 बजे से किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन होगा।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में तय‌ समय‌ पर पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।(Chitai Golu Temple)