बड़ी खबर—अल्मोड़ा में कल से नहीं लगेगी संडे बाजार,नगर व्यापार मंडल ने लिया निर्णय,संडे बाजार की आड़ में बाहर से व्यापार करने वालों पर रहेगी निगाह

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
almora bazar uttra news
Screenshot-5

अल्मोड़ा— अल्मोड़ा में एक बड़ी हाट का स्वरूप ले चुकी संडे बाजार कल यानी 19 जनवरी ने नहीं लगेगी. नगर व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है और संडे बाजार की आड़ में बाहरी व्यापारियों पर निगाह रखने की बात कही है.

holy-ange-school

must read it

ezgif-1-436a9efdef

नगर अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि उन व्यापारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो छह दिन दुकानों में और साप्ताहिक बंदी को संडे बाजार के नाम पर फड़ लगाते हैं. कहा कि ऐसे लोग बाजार का व्यापार खराब कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी इस निर्णय पर सहमत हैं और सभी की सहमति पर व्यापार मंडल संडे बाजार का बहिष्कार करती है.उन्होंने साफ किया कि रविवार यानी 19 जनवरी से अल्मोड़ा में साप्ताहिक संडे बाजार नहीं लगेगी.उन्होंने बताया कि यह निर्णय उनके अलावा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,प्रतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव अमन नज्जौन व राहुल बिष्ट आदि की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया है.

must read it

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

also see it

see it

Joinsub_watsapp