आजकल की खर्चीली एवं दिखावटी शादी समारोह को आईना दिखाते हुए देहरादून निवासी सुमित ने एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सुमित जो पहले ही ‘निशुल्क रोटी बैंक और दवा बैंक’ के जरिये लोगों की मदद कर चुके हैं ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए शादी समारोह में ‘रक्तदान कार्यक्रम’ को विशेष महत्व दिया। शादी समारोह के दौरान उन्होंने शनिवार को अपने घर के नजदीक स्थित स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें उन्होंने खुद भी रक्तदान किया तथा लगभग 150 यूनिट रक्त का संग्रह कराया। ‘अमूल्य जीवन चेरिटेबल सोसायटी’ के माध्यम से पिछले काफी समय से समाज सेवा कार्य कर रहे सुमित ने शादी समारोह में ‘मतदान’, ‘रक्तदान’, ‘अंगदान’, ‘पर्यावरण संरक्षण’, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ समेत कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिए। सुमित के इस कदम की सराहना सभी लोग कर रहे हैं।
शादी हो तो ऐसी, जानें क्यों है चर्चा में
आजकल की खर्चीली एवं दिखावटी शादी समारोह को आईना दिखाते हुए देहरादून निवासी सुमित ने एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सुमित जो पहले…