पिथौरागढ़ के सुमित ने पास की सीडीएस परीक्षा, देशभर में मिला दूसरा स्थान

पिथौरागढ़। पहाड़ के एक और युवा ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम खतेड़ा निवासी सुमित भट्ट का चयन सीडीएस…

पिथौरागढ़। पहाड़ के एक और युवा ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम खतेड़ा निवासी सुमित भट्ट का चयन सीडीएस के लिए हो गया है वहीं परीक्षा में उन्हें देशभर में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। सुमित की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक रहे स्व.बसंत बल्लभ भट्ट के पुत्र सुमित ने वर्ष 2022 में सीडीएस की परीक्षा दी थी। उनकी माता दीपा भट्ट भी सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं।