बड़ी खबर: यहां क्वारेंटीन किए गए युवक ने की आत्महत्या(Suicide) की कोशिश, मचा हड़कंप

Suicide

corona virus

रामनगर सहयोगी:- रामनगर(नैनीताल) के एक रेसॉर्ट में क्वारेन्टीन किये गए नवविवाहित युवक ने आत्महत्या (Suicide)की कोशिश की|

पुलिस की सतर्कता से उसकी जान तो बच गई लेकिन यह करतूत उसे जेल पहुंचा सकती है|

मंगलवार की दोपहर क्वारेन्टीन किये गए एक शख्स ने होटल के पंखे से लटककर जान देने की(Suicide) कोशिश की । समय से चौकन्नी पुलिस के सिपाही ने तत्परता दिखाई और बचा लिया। युवक राजस्थान में jcb मशीन चलाने वाले इस युवक को लॉक डाउन के दौरान एक अप्रैल को बाहरी राज्यों से आये लोगो के साथ में क्वारेन्टीन किया गया था ।

आत्महत्या(Suicide) की कोशिश करने वाले युवक की मांग थी कि उसकी नई नई शादी हुई है लिहाजा उसे घर जाने दिया जाए या फिर उसकी पत्नी को भी क्वारेन्टीन सेंटर में बुलाया जाए।

युवक के इन आत्मघाती कदम उठाने के बाद उसे संयुक्त चिकित्सालय लाया गया उपचार के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

पुलिस के अनुसार युक्त युवक को रेसोर्ट के डीलक्स रूम में रखा गया था। जहाँ अच्छी सुविधाएं मिल रही थी। अब उसे जेल भेज जाएगा।

इससे पूर्व ही अपनी जिद के चलते उक्त युवक ने प्रशासन को आत्महत्या(Suicide) की धमकी दी थी। जिसके चलते ड्यूटी में तैनात सिपाहियों को अलर्ट किया गया था।