घर से निकला जंगल और चीड़ से पेड़ से लटक गया अधेड़, मौत

अल्मोड़ाः सोमेश्वर के पास अधुरिया वन पंचायत के जगंल मे चीड़ के वृक्ष में दल्मोडी निवासी खीम सिंह बोरा उम्र 45 वर्ष ने रस्सी का…

अल्मोड़ाः सोमेश्वर के पास अधुरिया वन पंचायत के जगंल मे चीड़ के वृक्ष में दल्मोडी निवासी खीम सिंह बोरा उम्र 45 वर्ष ने रस्सी का फन्दा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली |पता तब चला जब सुबह गाँव से कोई महिला अपने मवेशियों के लिये वन वनपंचायत जंगल मे पिरुल उठा रही थी ।अचानक उसकी नजर पडी चीड वृक्ष पर लटके शव पर पड़ी, उसने अन्य महिलाओं व गाँव के लोगों को जानकारी दी ।शीघ्र ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस थाने को दी थाना पुलिस मौके पर पहुँची शव को पेड़ से नीचे उतारा गया।